गोरखपुर, एक नवंबर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रीनारायण उर्फ 'भुलई भाई' का 111 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक जताते हुए गहरी संवेदना प्रकट की है।
कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भुलई भाई 1974 और 1977 में जनसंघ के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे। 1980 में भारतीय जनता पार्टी के गठन के बाद वह पार्टी के विस्तार के लिए सक्रिय हो गये।
भुलई भाई का बृहस्पतिवार की शाम कुशीनगर के पगार छपरा क्षेत्र में उनके आवास पर निधन हो गया।
भुलई भाई के बेटे जनार्दन प्रसाद को भेजे शोक संदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई की एक समर्पित और सक्षम लोक सेवक के रूप में प्रशंसा की।
योगी ने कहा कि भुलई भाई ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के कल्याण हेतु अपनी प्रतिबद्धता के लिए अपार सम्मान अर्जित किया, उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र और समाज दोनों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
योगी ने अपने आधिकारिक 'एक्स' खाते पर एक पोस्ट में कहा, ''भारतीय जनता पार्टी के सबसे पुराने कार्यकर्ताओं में से एक एवं पूर्व विधायक श्रीनारायण जी उर्फ 'भुलई भाई' का निधन अत्यंत दुःखद और भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।''
मुख्यमंत्री ने इसी पोस्ट में कहा, ''उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों और समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)