देश की खबरें | भाजपा दिल्ली चुनाव के लिए घोषणापत्र में पुजारियों के लिए मानदेय का वादा करे : विहिप

नयी दिल्ली, दो जनवरी विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बृहस्पतिवार को भाजपा से आग्रह किया कि वह आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में मंदिरों के पुजारियों के लिए मासिक मानदेय देने का संकल्प ले।

यह घटनाक्रम आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के उस बयान के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि उनकी पार्टी दोबारा सत्ता में आती है तो वह हिंदू मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18,000 रुपये मासिक भत्ता देने के लिए ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ शुरू करेगी।

भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को लिखे पत्र में विहिप की दिल्ली इकाई के सचिव सुरेंद्र गुप्ता ने पार्टी से आग्रह किया कि वह अपने चुनाव घोषणापत्र में आर्य समाज के शास्त्री, जैन स्थानक के अर्चक, इस्कॉन के अर्चक और अन्य “जो मठों, मंदिरों या आश्रमों में भगवान की पूजा में शामिल हैं” के लिए भी मासिक मानदेय की घोषणा करे।

संगठन ने एक बयान में कहा, “विहिप की दिल्ली इकाई के सचिव सुरेन्द्र गुप्ता ने आज दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा को पत्र लिखकर कहा कि विहिप लंबे समय से दिल्ली के सभी मंदिरों के पुजारियों व अर्चकों को मानदेय देने की मांग कर रही है।”

इसमें कहा गया है कि कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी सरकार ने विधानसभा चुनावों से पहले घोषणा की थी कि वह विहिप की इस बहुप्रतीक्षित मांग के अनुरूप अर्चकों और पुजारियों को हर महीने मानदेय देगी।

विहिप ने कहा, “गुप्ता ने सचदेवा से अनुरोध किया कि चुनाव से पहले जारी होने वाले भाजपा के घोषणापत्र में मठ-मंदिरों या आश्रमों में भगवान की पूजा-अर्चना में शामिल पुजारियों, आर्य समाज के शास्त्री, जैन स्थानक के अर्चक, इस्कॉन के अर्चक आदि को प्रतिमाह मानदेय देने का वादा किया जाए।”

बयान में कहा गया है कि विहिप ने भाजपा से दिल्ली में सत्ता में आने पर इस वादे को पूरा करने का आग्रह भी किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)