खेल की खबरें | पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का अंतिम संस्कार किया गया

वडोदरा, एक अगस्त पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का गुरुवार दोपहर गुजरात के वडोदरा शहर में अंतिम संस्कार किया गया।

उनका अंतिम संस्कार कीर्ति मंदिर में किया गया जिसमें उनके परिवार के सदस्य तथा खेल, राजनीति और अन्य क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां मौजूद थे।

भारतीय क्रिकेट से खिलाड़ी, कोच और चयनकर्ता के तौर जुड़े गायकवाड़ का बुधवार रात वडोदरा के एक निजी अस्पताल में रक्त कैंसर से निधन हो गया।

अस्पताल से गायकवाड़ की पार्थिव देह को शहर के सेवासी इलाके में उनके निवास पर ले जाया गया। फिर दोपहर कीर्ति मंदिर में दोपहर करीब डेढ़ बजे उनके बेटे शत्रुंजय गायकवाड़ ने अंतिम संस्कार किया।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया और किरण मोरे के साथ बड़ौदा क्रिकेट संघ के कई पूर्व और मौजूदा अधिकारी मौजूद थे।

वडोदरा भाजपा अध्यक्ष विजय शाह और कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र रावत भी गायकवाड़ के अंतिम संस्कार में मौजूद थे।

गायकवाड़ ने 40 टेस्ट मैच और 15 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वह 2000 आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में उपविजेता रही भारतीय टीम के कोच भी थे। गायकवाड़ ने 22 साल के करियर में 205 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले। बाद में उन्होंने भारतीय टीम के कोच का पद संभाला था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)