पणजी, 11 अक्टूबर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) की गोवा इकाई के पूर्व प्रमुख सुभाष वेलिंगकर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पुलिस के सामने पेश हुए।
वेलिंगकर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है।
बिचोलिम पुलिस ने वेलिंगकर के खिलाफ संत सेंट फ्रांसिस जेवियर के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए मुकदमा दर्ज किया था।
वेलिंगकर ने बम्बई उच्च न्यायालय की गोवा पीठ के समक्ष अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की हुई है।
उन्होंने कहा, “मैं जांच अधिकारी के सामने पेश हुआ और उन्होंने जो भी जानकारी मांगी मैंने वह दे दी। मैं पुलिस के साथ सहयोग कर रहा हूं।”
अदालत ने बृहस्पतिवार को वेलिंगकर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई मंगलवार के लिए निर्धारित कर दी। पूर्व आरएसएस प्रमुख के वकील ने पीठ को बताया कि वेलिंगकर पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं, जिसपर अदालत ने यह फैसला दिया।
वेलिंगकर बृहस्पतिवार शाम को पुलिस के सामने पेश हुए और शुक्रवार सुबह फिर पहुंचे।
पूर्व आरएसएस प्रमुख ने सेंट फ्रांसिस जेवियर के बारे में अपने बयान के बारे में बात करने से इनकार कर दिया और कहा कि मामला अदालत में विचाराधीन है।
पिछले सप्ताह राज्य में कई जगहों पर वेलिंगकर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए और आधा दर्जन से अधिक पुलिस शिकायतें दर्ज की गईं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY