Rajiv Gandhi Assassination Case: राजीव गांधी हत्याकांड की जांच करने वाले पूर्व सीबीआई अधिकारी के. रागोथमन का निधन
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व अधिकारी के. रागोथमन का बुधवार को चेन्नई में निधन हो गया. वह 76 वर्ष के थे. पुलिस और अस्पताल के सूत्रों ने इस बारे में बताया.
चेन्नई, 12 मई : केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के पूर्व अधिकारी के. रागोथमन का बुधवार को चेन्नई में निधन हो गया. वह 76 वर्ष के थे. पुलिस और अस्पताल के सूत्रों ने इस बारे में बताया. रागोथमन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की हत्या के मामले के मुख्य जांच अधिकारी थे. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें पिछले सप्ताह यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बुधवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. रागोथमन के दामाद डॉ षणमुगावेल ने बताया कि रागोथमन का उनके पैतृक स्थान विल्लुपुरम जिले के उलुनडुरपेट में अंतिम संस्कार किया जायेगा.
रागोथमन सीबीआई के उस विशेष जांच दल के अधिकारी थे, जिसने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में जांच की थी. श्रीपेरुंबदूर के पास 21 मई 1991 को एक चुनावी रैली में लिट्टे की एक महिला सदस्य के आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की मृत्यु हो गई थी. रागोथमन ने राजीव गांधी की हत्या की घटना सहित कई विषय पर किताबें भी लिखी हैं. उन्होंने ‘ह्यूमन बम’ नाम से एक वृत्तचित्र भी बनाया था. यह भी पढ़ें : Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट की चुनाव आयोग और राज्य सरकार पर तीखी टिप्पणी
पूर्व पुलिस अधीक्षक (एसपी) रागोथमन ने सीबीआई में अपने करीब चार दशक के कार्यकाल में कई मामलों की जांच का जिम्मा संभाला. हालांकि राजीव गांधी हत्या मामले की जांच से वह करीब 10 साल तक जुड़े रहे. मामले में सात दोषियों मुरुगन, संथन, पेरारीवलन, जयकुमार, रविचंद्रन, रॉबर्ट पायस और नलिनी को मृत्युदंड दिया गया. हालांकि बाद में इन सभी की मृत्युदंड की सजा को उम्रकैद में बदल दिया गया.