गुवाहाटी, 25 अक्टूबर असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को दो महीने बाद रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा था।
यह भी पढ़े | सीएम उद्धव ठाकरे का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- अगर GST फेल है, तो पुरानी कर प्रणाली लागू करना चाहिए.
एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि 86 वर्षीय कांग्रेस नेता, गुवाहाटी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के डॉक्टरों के एक दल की निगरानी में रहेंगे।
डॉक्टर ने बताया, “उनका रक्तचाप, शुगर और अन्य पैरामीटर अभी सामान्य स्थिति में हैं। अभी वह पूरी तरह ठीक हैं। हालांकि हमारे डॉक्टर और नर्स उनके आवास पर उनके स्वास्थ्य की निगरानी करते रहेंगे।”
यह भी पढ़े | COVID-19 को मात देकर घर लौटे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, बेटे अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताई यह अहम बात.
तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके गोगोई की जांच में 25 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी और उन्हें अगले दिन जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था।
संक्रमण मुक्त होने के बाद अन्य बिमारियों के चलते गोगोई को सितंबर में आईसीयू में भर्ती किया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)