विदेश की खबरें | विदेश सचिव श्रृंगला दो दिवसीय दौरे पर नेपाल पहुंचे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. भारत के विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर यहां बृहस्पतिवार को पहुंचे।

काठमांडू, 26 नवंबर भारत के विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर यहां बृहस्पतिवार को पहुंचे।

इस दौरान वह अपने नेपाली समकक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर व्यापक स्तर पर बातचीत करेंगे।

यह भी पढ़े | 26/11 Mumbai Attacks: पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद करवा रहा है कसाब सहित मारे गए 10 आतंकियों के लिए आज विशेष प्रार्थना.

दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर उपजे विवाद के बीच नेपाली विदेश सचिव भरत राज पौडयाल के आमंत्रण पर श्रृंगला का यह पहला नेपाल दौरा है।

नेपाली विदेश मंत्रालय ने इस सप्ताह एक वक्तव्य जारी कर कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच उच्च स्तरीय बातचीत जारी है।

यह भी पढ़े | Former PM of Sudan Sadiq Al Mahdi Dies: सूडान के पूर्व प्रधानमंत्री सादिक-अल-महदी का कोरोना से निधन.

नेपाली विदेश मंत्रालय के अनुसार श्रृंगला बृहस्पतिवार को अपने नेपाली समकक्ष से मुलाकात करेंगे जिसमें वह नेपाल और भारत के बीच सहयोग के तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। श्रृंगला, विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली से भी मुलाकात करेंगे।

वह बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली और राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से भी मुलाकात करेंगे।

शुक्रवार को श्रृंगला, काठमांडू में एक व्याख्यान देंगे और गोरखा में भारत की सहायता से निर्मित हुए तीन स्कूलों का निरीक्षण करेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\