Weather Update: दिल्ली में सुबह छाया कोहरा, न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह कोहरा छाने के कारण दृश्यता घटकर 200 मीटर हो गई. वहीं, न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में मध्यम कोहरे के साथ दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई.

ठंड| प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 21 जनवरी : राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह कोहरा छाने के कारण दृश्यता घटकर 200 मीटर हो गई. वहीं, न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में मध्यम कोहरे के साथ दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई. शहर में शुक्रवार को आमतौर पर बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश या बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है. अधिकतम तापमान के 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 95 प्रतिशत रहा.

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही. सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 382 दर्ज किया गया. पड़ोसी शहरों, फरीदाबाद में एक्यूआई 368, गाजियाबाद में 348, गुड़गांव में 322, ग्रेटर नोएडा में 312 और नोएडा में 343 दर्ज किया गया और वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास से 31 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' तथा 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

Share Now

\