Close
Search

कोरोना वायरस के संक्रमण पर सख्ती से काबू पाने की नीति पर ध्यान केंद्रित हो : गहलोत

उन्होंने भीलवाड़ा मॉडल कर अनुकरण करते हुए ज्यादा से ज्यादा टीमें तैयार कर हर घर का सर्वे करने के निर्देश दिये ताकि सही समय पर कोरोना संक्रमितों का पता चल सके और संक्रमण दूसरों में फैलने से रोका जा सके।

एजेंसी न्यूज Bhasha|
कोरोना वायरस के संक्रमण पर सख्ती से काबू पाने की नीति पर ध्यान केंद्रित हो : गहलोत
जमात

जयपुर, 12 अप्रैल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए ‘‘रूथलेस कन्टेनमेंट’’(सख्ती से काबू पाने) की नीति पर ध्यान केंद्रित रखा जाए और जो इलाके अत्याधिक संक्रमित स्थान (हॉटस्पॉट) के रूप में चिह्नित किए गए है, वहां कर्फ्यू और आसपास के इलाकों में लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराई जाये।

उन्होंने भीलवाड़ा मॉडल कर अनुकरण करते हुए ज्यादा से ज्यादा टीमें तैयार कर हर घर का सर्वे करने के निर्देश दिये ताकि सही समय पर कोरोना संक्रमितों का पता चल सके और संक्रमण दूसरों में फैलने से रोका जा सके।

मुख्यमंत्री ने संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में विशेष एहतियात बरतने और वहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में 25 कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के ठीक होने के बाद अभी भी एहतियात के तौर पर 6,000 लोग घर में ही पृथक रखे गये हैं।

गहलोत ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों एवं अधिकारियों से चर्चा के दौरान अधिक से अधिक संख्या में पृथक केंद्र तैयार करने के निर्देश दिए। पृथकवास में रखे गये लोगों की देखरेख करना राज्य सरकार का दायित्व है।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में लोगों को पृथक करने से बचें क्योंकि वहां संक्रमित पाए गये मरीजों के इलाज के लिये जगह रखना जरूरी है।

गहलोत ने जिलाधिकारियों से कहा कि जिलों में अलग-अलग टीमें बनाकर उन्हें कार्य सौंपे।

उन्होंने कहा कि अन्य जिलों में भी जहां संक्रमित मरीज मिले हैं, वहां के जिलाधिकारी इस महामारी को गंभीरता से लें और हर घर का सर्वेक्षण सुनिश्चित करें।

अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में शनिवार शाम तक करीब 25,000 परीक्षण किए गए हैं और कोरोना वायरस की जांच के मामले में महाराष्ट्र के बाद राजस्थान दूसरे स्थान पर है।

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे जांच की संख्या बढ़ेगी संक्रमितों की संख्या भी बढ़ सकती है ऐसे में हमें संभावित स्थिति के लिए पहले से ही तैयार रहना होगा।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान भीलवाड़ा के जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में सामुदायिक स्तर पर सं

कोरोना वायरस के संक्रमण पर सख्ती से काबू पाने की नीति पर ध्यान केंद्रित हो : गहलोत

उन्होंने भीलवाड़ा मॉडल कर अनुकरण करते हुए ज्यादा से ज्यादा टीमें तैयार कर हर घर का सर्वे करने के निर्देश दिये ताकि सही समय पर कोरोना संक्रमितों का पता चल सके और संक्रमण दूसरों में फैलने से रोका जा सके।

एजेंसी न्यूज Bhasha|
कोरोना वायरस के संक्रमण पर सख्ती से काबू पाने की नीति पर ध्यान केंद्रित हो : गहलोत
जमात

जयपुर, 12 अप्रैल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए ‘‘रूथलेस कन्टेनमेंट’’(सख्ती से काबू पाने) की नीति पर ध्यान केंद्रित रखा जाए और जो इलाके अत्याधिक संक्रमित स्थान (हॉटस्पॉट) के रूप में चिह्नित किए गए है, वहां कर्फ्यू और आसपास के इलाकों में लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराई जाये।

उन्होंने भीलवाड़ा मॉडल कर अनुकरण करते हुए ज्यादा से ज्यादा टीमें तैयार कर हर घर का सर्वे करने के निर्देश दिये ताकि सही समय पर कोरोना संक्रमितों का पता चल सके और संक्रमण दूसरों में फैलने से रोका जा सके।

मुख्यमंत्री ने संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में विशेष एहतियात बरतने और वहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में 25 कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के ठीक होने के बाद अभी भी एहतियात के तौर पर 6,000 लोग घर में ही पृथक रखे गये हैं।

गहलोत ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों एवं अधिकारियों से चर्चा के दौरान अधिक से अधिक संख्या में पृथक केंद्र तैयार करने के निर्देश दिए। पृथकवास में रखे गये लोगों की देखरेख करना राज्य सरकार का दायित्व है।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में लोगों को पृथक करने से बचें क्योंकि वहां संक्रमित पाए गये मरीजों के इलाज के लिये जगह रखना जरूरी है।

गहलोत ने जिलाधिकारियों से कहा कि जिलों में अलग-अलग टीमें बनाकर उन्हें कार्य सौंपे।

उन्होंने कहा कि अन्य जिलों में भी जहां संक्रमित मरीज मिले हैं, वहां के जिलाधिकारी इस महामारी को गंभीरता से लें और हर घर का सर्वेक्षण सुनिश्चित करें।

अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में शनिवार शाम तक करीब 25,000 परीक्षण किए गए हैं और कोरोना वायरस की जांच के मामले में महाराष्ट्र के बाद राजस्थान दूसरे स्थान पर है।

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे जांच की संख्या बढ़ेगी संक्रमितों की संख्या भी बढ़ सकती है ऐसे में हमें संभावित स्थिति के लिए पहले से ही तैयार रहना होगा।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान भीलवाड़ा के जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में सामुदायिक स्तर पर संक्रमण को रोकने के लिए किये गये उपायों से संक्रमण को फिलहाल काबू में कर लिया गया है। 25 संक्रमितों के ठीक होने के बाद अब जिले में केवल एक संक्रमित है।

कोटा के जिलाधिकारी ने बताया कि कोटा शहर में दो अत्याधिक संक्रमित क्षेत्रों की पहचान की गई है जहां पर महाकर्फ्यू लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 से जिस महिला की मृत्यु हुई थी उसके घर में 24 लोग संक्रमित पाये गये हैं और उनका इलाज चल रहा है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी मौजूद थे। कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

IPL Auction 2025 Live
IPL Auction 2025 Live
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change