मुंबई, एक नवंबर भारत ने रविंद्र जडेजा (पांच विकेट) और वाशिंगटन सुंदर (चार विकेट) की बदौलत शुक्रवार को तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड को 235 रन पर समेटकर अच्छी शुरूआत की लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने 20 मिनट में ही लय गंवा दी जिससे स्टंप तक पहली पारी में उसका स्कोर चार विकेट पर 86 रन हो गया।
बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 65 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने 81 रन देकर चार विकेट चटकाये। लेकिन भारत की बल्लेबाजी कमजोर कड़ी बनी रही और टीम ने आठ गेंद के अंदर अपने तीन विकेट गंवा दिए, जिसकी शुरुआत यशस्वी जायसवाल (30) के अजीबोगरीब रिवर्स स्लॉग स्वीप शॉट से हुई।
टेस्ट मैचों में 14वीं बार पांच विकेट लेने के साथ ही जडेजा अपने पूर्व साथी तेज गेंदबाज जहीर खान और ईशांत शर्मा से आगे निकल गए तथा इस प्रारूप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए।
जडेजा अब तक 314 विकेट के साथ सर्वकालिक सूची में हरभजन सिंह (417 विकेट) से पीछे हैं।
बेंगलुरु में आठ विकेट और पुणे में 113 रन से हारने वाली भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए बेताब है लेकिन यह मुकाबला हाथ से फिसलता हुआ दिख रहा है।
विराट कोहली (04) पहले दिन के खेल के अंतिम चरण में रन आउट हो गए जिससे भारत को गहरा झटका लगा।
बल्लेबाजों के इस तरह जल्दी जल्दी आउट होता देख साफ दिख रहा है कि उनका आत्मविश्वास कम हो रहा है और रोहित शर्मा (18) भी उपयोगी पारी खेले बिना आउट हो गए।
टीम के मजबूत बल्लेबाजी स्तंभ के आउट होने के दौरान जायसवाल और शुभमन गिल (31 रन बनाकर खेल रहे हैं) ने दूसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी निभाई। लेकिन जायसवाल के आउट होते ही यह टूट गई।
वानखेड़े स्टेडियम में अपने घरेलू मैदान पर दूसरा ही टेस्ट खेल रहे रोहित ने कुछ आकर्षक शॉट लगाकर तेज शुरूआत की, लेकिन जीवनदान का पूरा फायदा नहीं उठा पाए जब विलियम ओरोरके ने फाइन लेग पर हेनरी की गेंद पर उन्हें आउट करने का मौका गंवा दिया।
सातवें ओवर में रोहित गेंद की उछाल से हैरान दिखे और गेंद दूसरी स्लिप में खेल टॉम लैथम के पास चली गई।
रोहित के आउट होने के बाद गिल क्रीज पर उतरे और उन्होंने जायसवाल के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन जायसवाल आउट हो गये।
इससे पहले भारतीय स्पिनरों ने दबदबा बनाया। जडेजा और वाशिंगटन ने मिलकर नौ विकेट चटकाए जिससे टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 235 रन ही बना सकी।
वाशिंगटन ने न्यूजीलैंड के कप्तान लैथम और फॉर्म में चल रहे रचिन रविंद्र (05) के अहम विकेट झटके। उन्होंने डेरिल मिचेल (82 रन) के अलावा एजाज पटेल (07) को भी आउट किया।
जडेजा ने विल यंग (71) को आउट कर उनके और डेरिल मिचेल (82) के बीच चौथे विकेट के लिये 87 रन की साझेदारी तोड़ी । उन्होंने टॉम ब्लंडेल (0) और ग्लेन फिलिप्स (17), ईश सोढ़ी और मैच हेनरी को भी आउट किया ।
भारत के लिये सुबह के सत्र में स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट चटकाये । लेकिन लंच के बाद न्यूजीलैंड ने मजबूती से वापसी की । यंग और मिचेल ने स्पिनरों को सहजता से खेला और लगातार स्वीप और रिवर्स स्वीप लगाये ।
यंग ने सुंदर को छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया । तेज गर्मी और उमस के बीच यंग की एकाग्रता टूटी और जडेजा ने उन्हें पहली स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों लपकवाया । उन्होंने ब्लंडेल को खाता भी नहीं खोलने दिया । इसके बाद फिलिप्स भी नहीं टिक सके ।
तीन विकेट लेने के साथ ही जडेजा भारत के लिये सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर आ गए ।
इससे पहले सुंदर ने दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी । वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भारत को पहली सफलता दिलाई ।
पुणे टेस्ट में 11 विकेट लेने वाले सुंदर ने जल्दी ही लय पकड़कर कीवी बल्लेबाजों का डिफेंस तोड़ दिया ।
उन्होंने तीसरे ओवर में कीवी कप्तान को बाहर निकलकर खेलने पर मजबूर किया और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद आफ स्टम्प पर जा लगी । रविंद्र भी बीसवें ओवर में ठीक इसी अंदाज में आउट हुए ।
इससे पहले तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने डेवोन कोंवे को पगबाधा आउट कर दिया था लेकिन बल्ले का भीतरी किनारा लगने से बल्लेबाज के पक्ष में फैसला गया । कोंवे उस समय चार रन पर थे और इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके । आकाश ने चौथे ओवर में उन्हें पगबाधा आउट कर दिया ।
श्रृंखला पहले ही 2 . 0 से जीत चुकी न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था ।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भारतीय टीम में वापसी हुई है जिन्होंने बीमार जसप्रीत बुमराह की जगह ली ।
कीवी टीम ने बायें हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनेर की जगह ईश सोढी और टिम साउदी की जगह मैट हेनरी को शामिल किया है । सेंटनेर ने पुणे टेस्ट में 13 विकेट लिये थे जो भुजाओं में खिंचाव के कारण बाहर हैं ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)