काठमांडू, 18 जून पूर्वी नेपाल में मॉनसून की बारिश से आई बाढ़ और भूस्खलन से दो लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य लापता हो गये। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
समाचार पत्र ‘काठमांडू पोस्ट’ ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से एक खबर में बताया कि चैनपुर नगर पालिका-4 में निर्माणाधीन सुपर हेवा जलविद्युत परियोजना क्षेत्र में कार्यरत एक व्यक्ति की मौत हो गई और 21 अन्य लापता हो गये।
खबर के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षक बीरेंद्र गोदर ने कहा कि यह पता लगाना अभी बाकी है कि मजदूर बाढ़ के बाद सुरक्षित स्थान पर चले गये या हेवा नदी में बह गये।
पड़ोसी पंचथर जिले में भूस्खलन में एक मकान के बह जाने से नौ वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि चैनपुर के पांच ग्रामीण भी इलाके में बाढ़ के बाद लापता हो गए हैं।
खबर के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि चैनपुर नगर पालिका-4 और पांचखपन नगर पालिका-9 में भूस्खलन के बाद नदी अवरुद्ध हो गई।
मौसम पूर्वानुमानकर्ताओं ने आगामी दिनों में नेपाल में भारी बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है और नदियों का जल स्तर बढ़ने का अलर्ट जारी किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)