देश की खबरें | कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बाढ़ के हालात अब भी गंभीर

बेंगलुरु, नौ सितंबर उत्तरी कर्नाटक के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ संबंधी हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं।

सूत्रों ने बताया कि तुंगभद्र बांध से पानी छोड़े जाने के कारण शुक्रवार को कई नदियां और नाले उफान पर रहे।

उन्होंने बताया कि हिरेहल्ला नदी में जल स्तर बढ़ने से कोलुरु गांव में एक स्थान पर पांच किसान फंस गए। किसान वहां पम्प-सेट हटाने गए थे तभी अचानक जल स्तर बढ़ गया और वे फंस गए। इसके तुरंत बाद अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसने दमकल और आपात सेवाओं का एक दल भेजा। इस दल ने पांच लोगों को नदी में से सुरक्षित निकाला।

विजयपुरा जिले में एक पुल बह गया। इससे पहले, कुछ ग्रामीण यह जानने के बाद वहां पहुंचे कि इसमें दरारें आ गयी हैं तथा यह सोगली नदी के प्रवाह को झेल नहीं पाएगा। यह पुल तालीकोट तालुक में सोगली को मूकीहाल से जोड़ता था।

खबरों के अनुसार, बागलकोट जिले में बाढ़ के कारण बड़े पैमाने पर प्याज की फसल बर्बाद हो गयी।

यादगीर में बारिश संबंधित नुकसान का जायजा लेने पहुंचे एक केंद्रीय दल के सामने किसान भावुक हो गए। किसानों ने दल को बर्बाद हो चुकी अपनी फसलें दिखायीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)