भोपाल, 26 सितंबर : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बृहस्पतिवार को एक बहुमंजिला इमारत के एक घर में मृत पाई गई पांच वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार किए जाने और उसकी हत्या किए जाने की आशंका है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में एक व्यक्ति, उसकी मां और बहन को गिरफ्तार किया गया है. यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने हिंदुओं को कमजोर करने का पाप किया है, जम्मू-कश्मीर में विपक्ष पर बरसे CM योगी
भोपाल के पुलिस आयुक्त एचसी मिश्रा ने देर शाम ‘पीटीआई-’ को बताया कि संक्षिप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, संदेह है कि उसके साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई.