शिमला में जंगली जानवर के हमले में पांच वर्षीय बालक की मौत
शिमला में जंगली जानवर के कथित हमले में पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. शिमला में बीते तीन महीने में यह इस तरह की दूसरी घटना है. अगस्त में, एक तेंदुए के हमले में पांच वर्षीय बालिका की मौत हो गई थी.
शिमला, 7 नवंबर : शिमला में जंगली जानवर के कथित हमले में पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. शिमला में बीते तीन महीने में यह इस तरह की दूसरी घटना है. अगस्त में, एक तेंदुए के हमले में पांच वर्षीय बालिका की मौत हो गई थी. हालिया घटना बृहस्पतिवार को रात करीब आठ बजे हुई. ओल्ड बस स्टैंड के निकट डाउनडेल इलाके में बच्चा दूसरे बच्चे के साथ पटाखे जला रहा था जब जंगली जानवर उसे उठाकर ले गया.
शिमला के संभागीय वन अधिकारी (वन्यजीव) रवि शंकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि पशु कौन सा था. उन्होंने बताया कि शनिवार को बच्चे के शरीर के हिस्से और कपड़े उसी स्थान के नजदीक मिले जहां से जानवर उसे ले गया था. रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. यह भी पढ़ें : Mumbai Fire Breaks: मुंबई में 15 मंजिला इमारत में आग लगी, एक व्यक्ति की मौत
दूसरे बच्चे ने परिवार को बताया था कि बालक को एक जंगली पशु उठा ले गया जिसके बाद परिजन ने वन विभाग के त्वरित बचाव दल को इस बारे में सूचित किया था. बचाव अभियान में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि अगस्त में हुई घटना के बाद से अब तक वन विभाग उस तेंदुए को नहीं पकड़ पाया है.