Pune Water Tank Collapse: पुणे में पानी की टंकी गिरने से पांच श्रमिकों की मौत, पांच घायल

महाराष्ट्र के पुणे जिले में बृहस्पतिवार सुबह श्रमिकों के एक शिविर में पानी की अस्थायी टंकी गिरने से पांच मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

dead (img: pixabay)

पुणे (महाराष्ट्र), 24 अक्टूबर : महाराष्ट्र के पुणे जिले में बृहस्पतिवार सुबह श्रमिकों के एक शिविर में पानी की अस्थायी टंकी गिरने से पांच मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना पिंपरी चिंचवड शहर के भोसरी इलाके में उस वक्त हुई जब कुछ मजदूर पानी की टंकी के नीचे नहा रहे थे.

पिंपरी चिंचवड के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वसंत परदेसी ने कहा, ‘‘प्रतीत होता है कि पानी के दबाव के कारण टंकी फट गई, जिससे वह ढह गई.’’ उन्होंने बताया कि पानी की टंकी के नीचे मौजूद मजदूर मलबे में दब गए. यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह के चार दिनों में कर्मचारियों ने 7.5 लाख से अधिक ऑनलाइन पाठ्यक्रम पूरे किए

एक अन्य अधिकारी ने बताया, "तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पांच अन्य घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है." उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है कि यह स्थल किसका है और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Share Now

\