शिमला, 17 जुलाई : शिमला जिले के ठिय़ोग स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के बारहवीं कक्षा के करीब पाँच छात्रों को रैंगिंग के आरोप में 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया हैं. स्कूल प्रशासन के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 13 जुलाई की रात को पाँच छात्रों ने एक छात्रवास में दसवीं कक्षा के कुछ छात्रों की इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उन्होंने अपने वरिष्ठजनों के कपड़े धोने से मना कर दिया था.
उन्होंने बताया कि कनिष्ठ छात्रों को मामूली चोटें आई हैं. बाद में एक पीड़ित छात्र ने अपने अभिभावकों को फोन पर घटना के बारे में बताया. पीड़ितों का यह भी आरोप है कि वरिष्ठ छात्र उसने पैसे भी मांगते थे. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : मुख्यमंत्री शिंदे ने ‘आषाढ़ी एकादशी’ पर पंढरपुर में पूजा-अर्चना की
जेएनवी ठियोग की प्राचार्य संजीता शौनिक ने कहा कि उन्होंने छात्रवास जाकर छात्रों की लड़ाई रोकी. उन्होंने कहा कि दोषी छात्रों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, उसके लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.