उत्तर प्रदेश के बलिया में लापरवाही और अनुशासनहीनता के लिए पांच पुलिसकर्मी निलंबित
suspended (img: pixabay)

बलिया (उप्र), 8 दिसंबर : बलिया जिले में जय प्रकाश नगर पुलिस चौकी पर तैनात एक उप निरीक्षक सहित कुल पांच पुलिसकर्मियों को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता और अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है उनमें बैरिया थाना क्षेत्र के जय प्रकाश नगर पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक गुरु प्रसाद सिंह और आरक्षी सचिन कुमार, बृजेश सिंह, चंदन रजक और अभय सिंह शामिल हैं. हालांकि, उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि इन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध किस मामले को लेकर कार्रवाई की गई है. यह भी पढ़ें : अधिकरण ने दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को 46.3 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया

पुलिस सूत्रों के अनुसार बिहार सीमा पर स्थित बैरिया थाना क्षेत्र के रास्ते बिहार में शराब तस्करी की जाती है. बिहार में शराब की बिक्री और सेवन प्रतिबंधित है. सोशल मीडिया पर जय प्रकाश नगर पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों के ऊपर शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के मामले में लीपापोती करने का मामला उठाया गया था.