Northern Afghanistan: उत्तरी अफगानिस्तान में आत्मघाती विस्फोट में पांच व्यक्तियों की मौत
Representative Image

पुलिस प्रवक्ता जुमाउद्दीन खाकसर ने बताया कि यह हमला कुंदुज प्रांत में काबुल बैंक की एक शाखा के पास हुआ. उन्होंने बताया कि मृतकों में बैंक का एक गार्ड भी शामिल है.

अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है और खाकसर ने कहा कि पुलिस हमले की साजिश रचने वालों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. खाकसर ने कोई और जानकारी नहीं दी. यह भी पढ़ें : ट्रंप ने प्लास्टिक के स्ट्रॉ के इस्तेमाल पर दिया जोर, आदेश पर किए दस्तखत

पूर्व में इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादियों ने पूरे अफ़गानिस्तान में बम विस्फोट किए हैं, हालांकि अगस्त 2021 में तालिबान द्वारा सत्ता पर काबिज होने के बाद से आत्मघाती हमले बेहद कम हो गए हैं.

img