गढ़वा/हजारीबाग (झारखंड), 19 मई झारखंड के दो जिलों में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से पांच व्यक्तियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने बताया कि गढ़वा जिले के मेराल में तीन व्यक्तियों की मौत होने की सूचना है, जबकि हजारीबाग के कटकमसांडी और गिद्दी में दो लोगों की मौत हुई है।
मेराल थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि जिले के कुछ गांवों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया, "घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"
गढ़वा में मृतकों की पहचान तरुण कुमार देव (18), शंभू बैठा (65) और धर्मेंद्र राम (35) के रूप में हुई है।
पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हजारीबाग में मौतें असधीर गांव और रबोध पंचायत में हुईं।
मौसम विभाग ने झारखंड के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया था।
पिछले सप्ताह चाईबासा में नक्सल रोधी अभियान के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 46 वर्ष के एक कर्मी की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY