Uttar Pradesh: कौशांबी में बसपा विधायक की हत्या के मामले में वांछित अब्दुल कवि से जुड़े पांच लोग गिरफ्तार

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद इरफान (कवि के जीजा का भाई), शमसुनिसा (कवि की बहन), लियाकत अली (कवि का जीजा), मोहम्मद आवेश (कवि के ससुर) और तबस्सुम (कवि की बहन) के रूप में की गयी हैं.

UP Police (Photo: PTI)

कौशांबी (उप्र): बहुजन समाज पार्टी (BSP) विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) में वांछित अब्दुल कवि (Abdul Kavi) से जुड़े पांच लोगों को शनिवार को यहां एक गांव से गिरफ्तार किया गया. पुलिस (Police) ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सराय अकील थाना क्षेत्र के भखंडा गांव में अब्दुल कवि और उसके भाई को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान के दौरान ये गिरफ्तारियां की गईं. पुलिस अधीक्षक (SP) बृजेश कुमार श्रीवास्तव (Brijesh Kumar Srivastav) ने कहा कि अब्दुल कवि के ससुराल में तलाशी ली गई. उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान अवैध हथियार भी बरामद किये गये हैं.

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद इरफान (कवि के जीजा का भाई), शमसुनिसा (कवि की बहन), लियाकत अली (कवि का जीजा), मोहम्मद आवेश (कवि के ससुर) और तबस्सुम (कवि की बहन) के रूप में की गयी हैं. PM Modi Security Breach Video: रोड शो के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, प्रधानमंत्री के बहेद नजदीक पहुंचा शख्स

एसपी ने कहा कि आठ लाइसेंसी हथियार और पांच देसी पिस्तौल बरामद किए गए, आरोपियों को शरण देने के आरोप में शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. बसपा के विधायक पाल की 2005 में प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\