विपक्षी कार्यकर्ताओं और तुर्की स्थानीय मीडिया ने यह दावा किया।
खबरों के अनुसार, तुर्की से लगी सीमा के पास रविवार देर रात बाब अल-सलमेह में कार विस्फोट हुआ। इस इलाके में तुर्की समर्थक विपक्षी लड़ाकों का कब्जा है।
ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट’ के अनुसार विस्फोट में सात लोग मारे गए और महिलाओं एवं बच्चों सहित 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
उसने कहा कि हमला इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा किए जाने की आशंका है।
यह भी पढ़े | लंका के राजा रावण ने दुनिया में सबसे पहले उड़ाया था विमान? श्रीलंकाई सरकार कर रही है रिसर्च.
अन्य विपक्षी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमले में पांच लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए।
तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी ‘अनादुलु’ की खबर के अनुसार विस्फोट में कम से कम पांच आम नागरिक मारे गए और 85 अन्य लोग घायल हो गए। कुछ लोग जो गंभीर हैं, उन्हें इलाज के लिए तुर्की ले जाया गया है।
उसने कहा कि हमले की अभी किसी ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन कुर्दिश लड़ाके ऐसे हमलों को अंजाम देते रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)