बुलढाणा, दो अप्रैल महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बुधवार तड़के महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस और एक 'स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल' (एसयूवी) की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा खामगांव-शेगांव राजमार्ग पर सुबह चार बजे से पांच बजे के बीच हुआ। एमएसआरटीसी की बस की टक्कर बोलेरो (एसयूवी) से हो गई। उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद एक निजी बस ने दोनों वाहनों को टक्कर मार दी।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, "एसयूवी में वाहन चालक सहित पांच लोग सवार थे, जो कोल्हापुर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एमएसआरटीसी की बस से उनकी टक्कर हो गई। राज्य परिवहन की बस पुणे से अमरावती जिले के परतवाड़ा जा रही थी।"
हादसे में एसयूवी में सवार चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि वाहन चालक बच गया।
अधिकारी ने कहा, "इस हादसे के बाद सड़क पर खड़ी एमएसआरटीसी बस से एक निजी बस आकर टकरा गई जिससे उसमें सवार एक महिला यात्री की मौत हो गई।"
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में कुल पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने एसयूवी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY