मुंबई, 16 फरवरी महाराष्ट्र में पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर खोपोली के पास एक ट्रक ने मंगलवार को तड़के दो कार और एक अन्य वाहन को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) में कार्यरत एक पशु चिकित्सक और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं। कार से ये लोग पुणे से नवी मुम्बई लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि घटना खालापुर टोल प्लाजा के पास हुई।
उन्होंने बताया कि चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया था। अनियंत्रित ट्रक ने दो कारों और एक मालवाहक वाहन को टक्कर मार दी।
अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की पहचान पशु चिकित्सक डॉ. वैभव झांजरे (41), उनकी मां (63), पत्नी (38) और बेटी (5) के रूप में हुई है। हादसे में उनका 11 वर्षीय बेटा घायल हुआ है।
अधिकारी ने बताया कि दूसरी कार में सवार एक महिला की भी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)