देश की खबरें | हिमाचल के मंडी में कार के गहरी खाई में गिरने से शिशु समेत पांच लोगों की मौत

शिमला, 25 अप्रैल हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शुक्रवार को एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से एक शिशु समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब समारोह के बाद एक बारात वापस लौट रही थी। एक गाड़ी में आठ महीने का बच्चा और दूल्हे का रिश्तेदार सवार थे जो दूल्हे के घर पर शादी की तैयारियों के लिए बाहर गए हुए थे।

चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन मंडी जिले में पंडोह बांध के पास 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान दूल्हे के बड़े भाई धुनी चंद (35), उनकी पत्नी कांति देवी (35) और उनकी बेटी काजल के रूप में हुई है।

दुर्घटना में दहलू और मीना देवी नामक दो अन्य लोग भी मारे गए।

पुलिस ने बताया कि कार क्षतिग्रस्त हो गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)