आगरा, दो जनवरी उत्तर प्रदेश के आगरा में अलग-अलग स्थानों पर अलग अलग घटनाक्रमों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी । पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि आगरा के धनौली में नाला निर्माण और विकास कार्यों की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठी एक वृद्धा की रविवार को मौत हो गयी, जिससे ग्रामीण गुस्से में हैं। महिला की मौत के बाद कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा ।
उन्होंने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान रानी अम्मा (60) के रूप में की गयी है । आंदोलन स्थल पर तनाव और भीड़ को देखते हुए फोर्स तैनात है।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में आगरा में रविवार को लोहे की सिल्ली से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया जिससे इस हादसे में चालक और क्लीनर की मौत हो गयी । हालांकि, दस्तावेजों के आधार पर दोनों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि दूसरी ओर, आगरा के थाना सदर अंतर्गत मधुनगर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीडऩ का आरोप लगाया है जिसके बाद सास, ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि नवविवाहिता की पहचान निशा कुशवाहा के रूप में की गयी है।
पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)