अलीगढ़ (उप्र), 21 नवंबर अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक निजी बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को टप्पल इलाके में हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
अलीगढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पांच मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’’
एक घायल यात्री ने संवाददाताओं को बताया कि बस दिल्ली के कश्मीरी गेट से पूर्वी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जा रही थी।
उन्होंने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक में कांच का सामान भरा हुआ था।
पुलिस ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और यमुना एक्सप्रेसवे के उस हिस्से पर सामान्य यातायात बहाल कर दिया गया है जहां दुर्घटना हुई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)