देश की खबरें | मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर कार और बस की टक्कर होने से पांच लोगों की मौत

नोएडा/मथुरा (उप्र), 12 फरवरी मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार को एक बस से टक्कर लगने के बाद कार में आग लग जाने से पांच लोगों की जलकर मौत हो गई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह महावन पुलिस थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर हुआ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने कहा, ‘‘बस और कार के बीच टक्कर होने से यह हादसा हुआ। अभी तक यही पता चला है कि बस का एक टायर फट गया था जिसके कारण वह अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। पीछे से आ रही कार बस से टकरा गई और दोनों वाहनों में आग लग गई।’’

पांडे ने बताया कि बस में बैठे लोग किसी तरह बाहर निकल गए लेकिन कार में बैठे लोग बाहर नहीं निकल सके जिसके कारण उसमें सवार सभी पांचों लोगों की जलकर मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि मृतकों में से एक की पहचान कर ली गई है और उसके परिवार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि मामले में कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)