नयी दिल्ली, 23 अप्रैल दिल्ली के एक कारोबारी से दो करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने की कोशिश करने और उसके कर्मचारी पर गोली चलाने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी एक कुख्यात गैंगस्टर का ऑनलाइन वीडियो देख कर इस अपराध को अंजाम देने लिए प्रेरित हुए थे।
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया, ‘‘नजफगढ़ पुलिस थाना को पीसीआर कॉल के जरिये 18 अप्रैल को गोलीबारी की सूचना मिली। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि दो अज्ञात व्यक्ति स्कूटर पर सवार होकर गोदाम आए थे और सफाईकर्मी संजय पर गोली चलाई।’’
डीसीपी ने बताया, ‘‘गोली बगल से निकली और पीछे दीवार में लगी, जबकि छर्रा उसके हाथ में लगे। जैसे ही व्यक्ति ने शोर मचाया, आरोपी मौके से फरार हो गए।’’
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान सनी शाह (22), निखिल(20), लक्ष्य (22), शिव प्रकाश (18) और इंद्रजीत (26) के तौर पर की गई है।
पुलिस ने बताया कि कारोबारी के बेटे को कॉल आया और दो करोड़ रुपये नहीं देने पर गोली मारकर हत्या की धमकी दी गई।
पुलिस उपायुक्त ने बताया, ‘‘19 अप्रैल को, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, शूटर सनी शाह और लक्ष्य भारद्वाज, निखिल और उनके सहयोगियों शिव प्रकाश और इंद्रजीत को टीम ने पकड़ लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे सोशल मीडिया पर उपलब्ध कुख्यात गैंगस्टर के वीडियो से प्रेरित थे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)