छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मरीज
जमात

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि प्रदेश के राजनांदगांव और कोरबा जिले में पांच लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी है ।

अधिकारियों ने बताया कि राजनांदगांव जिले में चार मजदूरों में तथा कोरबा जिले के एक छात्र में संक्रमण की पुष्टि हुयी है।

उन्होंने बताया कि मजदूर मुंबई से राजनांदगांव पहुंचे थे और वहीं दूसरी ओर छात्र नई दिल्ली से कोरबा वापस आया था।

अधिकारियों ने बताया कि सभी लोगों को छत्तीसगढ़ वापसी के बाद पृथक—वास में भेजा गया था । उन्होंने बताया​ क उनके नमूनों को जांच के लिए भेजा गया जिनमें आज कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी ।

राजनांदगांव के मरीजों को स्थानीय मेडिकल कॉलेज एवं कोरबा जिले के मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अभी तक 100 लोगों में इस वायरस की पुष्टि हुयी है जिनमें से 59 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 41 मरीजो का इलाज चल रहा है ।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक 39010 लोगों के नमूनों की जांच की गई है। इनमें से 100 लोगों में वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)