देश की खबरें | मिजोरम में कोविड-19 के पांच नए मामले आए सामनेे
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

आइजोल, 14 दिसंबर मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के पांच नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,040 हो गई ।

एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों की पुष्टि रैपिड एंटीजन जांच से हुई है। नए मामले आइजोल जिले में सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | RRB NTPC 2020 Exam Date & Admit Card Update: आरआरबी एनटीपीसी का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, जानें इससे जुड़ी हर जरूरी जानकारी.

सभी मरीजों की उम्र 25 साल से 62 साल के बीच है।

अधिकारी के अनुसार, संक्रमितों में जोरम मेडिकल कॉलेज की एक नर्स भी शामिल है। चार मरीजों में कोविड-19 के लक्षण हैं, जबकि एक मरीज में कोई लक्षण नहीं है।

यह भी पढ़े | गाड़ी वालों सावधान! नए साल से पहले नहीं किया ये काम तो हाईवे पर सफर हो सकता है मुश्किल.

अधिकारी ने बताया कि राज्य में 186 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 3,847 मरीज ठीक हो चुके हैं।

मिजोरम में संक्रमण से अब तक सात लोग दम तोड़ चुके हैं। ये सभी मामले आइजोल जिले से थे।

मिजोरम में संक्रमण के कुल मामलों में से आइजोल में सबसे अधिक 2,675 मामले सामने आए। इसके बाद लुंगलेई में 351 मामले सामने आए।

मिजोरम में अब तक 1,64,535 नमूनों की जांच हुई है। इसमें रविवार को 299 नमूनों की जांच हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)