ईटानगर, 11 दिसंबर अरुणाचल प्रदेश में पांच लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 55,304 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यहां बताया कि अब तक करीब 54,992 लोग बीमारी से स्वस्थ हुए हैं जिनमें से तीन शुक्रवार को स्वस्थ हुए। कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 99.43 प्रतिशत है।
राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 280 पर बनी हुई है। राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 का एक नया मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अब 32 मरीजों का इलाज चल रहा है।
जाम्पा ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 12,01,119 नमूनों की कोरोना वायरस के लिए जांच की गई है जिनमें से 248 नमूने शुक्रवार को जांचे गए। उन्होंने यह भी बताया कि संक्रमण की दर 2.01 प्रतिशत है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 14,35,733 लोगों को टीका लग चुका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)