बीजिंग/वुहान, तीन जून चीन में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं जिनमें से चार मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं दिखाई दिए जबकि कोविड-19 का केंद्र रहे वुहान से संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के अनुसार मंगलवार को कोरोना वायरस का विदेश से आया एक मामला और चार बिना लक्षण वाले मामले सामने आए। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बिना लक्षण वाले मरीज कहां से सामने आए हैं।
यह भी पढ़े | कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ आया अमेरिका, अगले हफ्ते भेजेगा 100 वेंटीलेटर्स.
एनएचसी ने बुधवार को बताया कि बिना लक्षण वाले 357 मरीज अब भी चिकित्सा निगरानी में है। इनमें से 276 मरीज वुहान में हैं।
उसने बताया कि हालिया समीक्षा के बाद आंकड़ों से पता चलता है कि चीन भूभाग पर संक्रमितों की कुल संख्या 83,021 पर पहुंच गई है। इनमें 73 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है और 78,314 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
यह भी पढ़े | Coronavirus का असर: ब्रिटेन ने बदले Sex के नियम, अब इनके साथ नहीं बना सकेंगे संबंध.
देश में इस संक्रामक रोग से 4,634 लोगों की मौत हुई है।
इस बीच वुहान में मंगलवार को कोरोना वायरस के किसी भी मामले की पुष्टि नहीं हुई। वहां 19 दिन के अभियान में करीब एक करोड़ निवासियों की कोरोना वायरस की जांच की गई।
शहर के अधिकारियों ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि वुहान में 14 मई से एक जून के बीच 9,899,828 लोगों की जांच की गई।
चीन की एक महामारी विज्ञानी ली लानजुआन ने कहा, ‘‘वुहान अब सुरक्षित है और वुहान के लोग सुरक्षित हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)