देश की खबरें | लद्दाख में कोविड-19 से पांच और लोग संक्रमित, कुल संख्या 108 हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. लद्दाख के लेह जिले में पांच और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे केंद्र शासित क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या 108 हो गई है। यह जानकारी मंगलवार को अधिकारियों ने दी।

जियो

लेह, नौ जून लद्दाख के लेह जिले में पांच और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे केंद्र शासित क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या 108 हो गई है। यह जानकारी मंगलवार को अधिकारियों ने दी।

स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशालय लद्दाख की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक, सभी पांच लोगों को लेह के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े | पूर्व पीएम एच.डी. देवगौड़ा ने राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन , कांग्रेस ने समर्थन का दिया भरोसा.

केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से अभी तक एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 50 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और अस्पतालों से उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 57 हो गई है जिसमें 41 मामले करगिल में और 16 लेह में हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना के आन्ध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 147 मरीज पाए गए, 2 की मौत: 9 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुलेटिन के मुताबिक, सभी रोगियों की हालत ‘‘स्थिर’’ है।

लद्दाख प्रशासन ने सोमवार को एक आदेश जारी कर करगिल जिले को ‘‘रेड जोन’’ में और लेह जिले को ‘‘ऑरेंज जोन’’ में डाल दिया था।

आदेश में कहा गया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा के बाद जिलों का वर्गीकरण किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\