देश की खबरें | नाबालिक की हत्या के मामले में दादा-दादी सहित पांच गिरफ्तार

औरंगाबाद, 26 अगस्त बिहार में औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग दलित लड़की की हत्या में मामले में उसके दादा-दादी सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

औरंगाबाद पुलिस ने सोमवार को एक बयान में बताया कि 21 अगस्त को नबीनगर थाना अंतर्गत फुटहरवा गांव निवासी गीता देवी ने अपनी पुत्री की गुमशुदगी के संबंध में एक रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

पुलिस ने 23 अगस्त की सुबह फुटहरवा गांव के एक तालाब से एक शव बरामद किया जिसकी पहचान गीता देवी की 14 वर्षीय बेटी के रूप में हुई।

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि लड़की का प्रेम प्रसंग विवेक चौहान नाम के लड़के से साथ था और वह लड़के साथ विवाह करना चाहती थी।

बयान के मुताबिक, इसकी जानकारी जब नाबालिग के परिवार को हुई तो उन्होंने सामाजिक प्रतिष्ठा, मान एवं मर्यादा को बचाने के उद्देश्य से लड़की की हत्या कर दी और शव बरामद होने के बाद कत्ल का आरोप चौहान पर लगा दिया।

पुलिस ने बताया कि लड़की की हत्या के आरोप में उसके दादा धुरा पासवान, दादी भगमतिया देवी तथा चचेरे भाईयों राहुल कुमार उर्फ टिमल पासवान एवं रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)