Interstate Drug Smuggler Arrested: गुवाहाटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मादक पदार्थों के पांच तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए मणिपुर के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

Arrest (Photo Credits: Twitter)

गुवाहाटी, 19 नवंबर: गुवाहाटी पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए मणिपुर के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इनके कब्जे से 2.5 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन भी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि तस्करों की मदद करने के आरोप में एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है.

गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दिगंता बाराह ने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों से आरोपियों को पकड़ने के लिए शनिवार रात टीम गठित की गईं थीं. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पहले अभियान में मणिपुर के तीन तस्करों को दिसपुर इलाके में एक निजी अस्पताल के पास से पकड़ा गया, इनमें से दो को इम्फाल वेस्ट और एक को सेनापति जिले से गिरफ्तार किया गया. बाराह ने बताया,‘‘ उनके कब्जे से टीम ने संदिग्ध हेरोइन से भरे साबुन के 24 डिब्बे बरामद किए, जिनका वजन लगभग 280 ग्राम था. पूछताछ जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.’’

दूसरे मामले में गुवाहाटी में पश्चिम जिला पुलिस ने एक व्यक्ति को उस समय गिरफ्तार किया जब वह मणिपुर की दो महिला तस्करों से हेरोइन के पैकेट खरीदने आया था. उन्होंने बताया, ‘‘ उसकी मदद से हमने लालमाटी के एक होटल से महिलाओं को गिरफ्तार किया और तलाशी के दौरान उनके पास से साबुन के 20 पैकेट बरामद किए जिनमें हेरोइन भरी हुई थी, साथ ही इनके पास से 22,400 रुपये नकद बरामद किए गए.’’

दोनों महिलाओं से पूछताछ के बाद पुलिस ने मचखोवा में टीआरपी रोड पर एक अन्य होटल में छापा मारा और एक कमरे से 1,50,000 रुपये नकद बरामद किए. पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘अन्य को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\