दुमका/गिरीडीह, 12 जुलाई झारखंड के दुमका और गिरीडीह जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दुमका के उप संभागीय अधिकारी (एसडीओ) महेश्वर महतो के मुताबिक, मसलिया पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले मकरमपुर में सड़क किनारे स्थित एक खान-पान की दुकान पर नाश्ता कर रहे 30 वर्षीय सोमलाल बेसरा और 20 वर्षीय राजीव हंसदा आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।
महतो ने कहा कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में घायल दुकानदार बबलू दास (27) को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
वहीं, दुमका में एक अन्य मामले में रफीक अंसारी की बिजली गिरने से मौत हो गई।
एसडीओ ने बताया कि यह घटना शिकारीपारा पुलिस थाना क्षेत्र के आसना गांव में हुई।
इस बीच, पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरीडीह जिले में रविवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर नितेश पंडित (12) और रमेश राय (35) की मौत हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY