लेह/जम्मू, 27 अप्रैल लद्दाख में कोविड-19 के नमूनों की किफायती एवं समय रहते जांच के लिए पहली कोविड-19 जांच प्रयोगशाला खोल दी गई है।
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पहले नमूने जांच के लिए विमान से दिल्ली भेजे जाते थे जिसमें समय और लागत अधिक लगती थी।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में परनॉड रिकार्ड इंडिया फाउंडेशन के सौजन्य से पहली जांच प्रयोगशाला स्थापित की गई है।
पेरलॉड रिकार्ड इंडिया के कॉरपोरेट मामलों के उपाध्यक्ष सुनील दुग्गल ने कहा,“कोविड-19 एक राष्ट्रीय चुनौती बन गया है। इस समय में हमारा मानना है कि संकट से लड़ने के लिए तत्काल आपातकालीन संसाधनों को तैयार करने की आवश्यकता है। लद्दाख में पहली कोविड-19 जांच प्रयोगशाला स्थापित करने में सहयोग देने पर हमें बहुत खुशी हुई है।”
उन्होंने कहा कि नई प्रयोगशाला भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मानकों के अनुरूप है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)