पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन की पहली खुराक 21 जून तक संभव: व्हाइट हाउस
White House (Photo Credits: wikimedia commons)

व्हाइट हाउस कोविड-19 के समन्वयक आशीष झा ने टीकाकरण के लिए अंतिम शेष अपात्र आयु वर्ग के लिए प्रशासन की योजना को रेखांकित किया.

उन्होंने कहा कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन के सलाहकारों का बाहरी पैनल 14-15 जून को छोटे बच्चों के लिए फाइजर और मॉडर्ना खुराक का मूल्यांकन करने के लिए बैठक करेगा. यह भी पढ़ें : UP: साइबर धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने नोएडा में 16 लोगों को किया गिरफ़्तार, 62 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया

झा ने कहा कि एफडीए की ओर से मंजूरी मिलने के बाद तत्काल ही अस्पतालों और बाल चिकित्सा देखभाल केंद्रों को टीके की आपूर्ति शुरू हो जाएगी.