विदेश की खबरें | इस्लामाबाद में पिछले 16 वर्ष में पोलियो वायरस का पहला मामला सामने आया: पाक अधिकारी
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इस्लामाबाद, छह सितंबर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पिछले 16 वर्ष में पोलियो का पहला मामला सामने आया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह घटना देश से इस गंभीर वायरस को खत्म करने के राष्ट्रीय प्रयासों के लिए एक बड़ा झटका है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान की एक प्रयोगशाला के अनुसार इस्लामाबाद के यूनियन काउंसिल रूरल चार में एक बच्चे में जंगली पोलियो वायरस टाइप 1 (डब्ल्यूपीवी1) पाया गया है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "यह पिछले 16 वर्ष में इस्लामाबाद में सामने आया पहला मामला है।"

बयान में कहा गया कि यह नवीनतम मामला पाकिस्तान में इस वर्ष पोलियो का 17वां मामला है।

पोलियो उन्मूलन के लिए प्रधानमंत्री की विशेष प्रतिनिधि आयशा रजा फारूकी ने कहा, "यह बेहद दुखद है कि एक और पाकिस्तानी बच्चा ऐसे रोग से ग्रसित हुआ है जिसका कोई इलाज नहीं है लेकिन आसानी से उपलब्ध होने वाले टीके की मदद से इसे पूरी तरह से रोका जा सकता है।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)