आगरा, पांच जनवरी उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला सामने आया है और एक चिकित्सक में इसकी पुष्टि हुयी है हालांकि, चिकित्सक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि 48 वर्षीय चिकित्सक 15 दिन पहले कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित पाये गये थे । इसके बाद उनका नमूना जीनोम सिक्वेंसिंग के लिये भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आयी और उसमें ओमीक्रोन की पुष्टि हुयी ।
उन्होंने बताया कि संक्रमित होने के बाद वह गृह पृथक-वास में चले गये थे । उन्होंने बताया कि वह अब संक्रमण मुक्त होकर काम पर लौट चुके हैं ।
इस बीच जिले में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 64 नये मामले सामने आये । इसके साथ ही जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 177 हो गयी है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि जिले में संक्रमितों की संख्या 25953 हो गयी हैं जिसमें से 25,317 ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में 177 मरीज उपचाराधीन हैं ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)