देश की खबरें | फिरोजाबाद में आग के हवाले किए गए कारोबारी की मौत, आरोपी फरार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र में आग के हवाले किए गए एक सर्राफा कारोबारी की आगरा के एक अस्पताल में बुधवार सुबह मौत हो गयी ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

फिरोजाबाद, 19 अगस्त जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र में आग के हवाले किए गए एक सर्राफा कारोबारी की आगरा के एक अस्पताल में बुधवार सुबह मौत हो गयी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने बुधवार को बताया कि राकेश वर्मा (40) की मौत की पुष्टि आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज ने कर दी है। शव का आगरा में ही पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े | दिल्ली: साकेत इलाके के जे ब्लॉक में भारी बारिश के कारण दीवार ढही, क्षतिग्रस्त हुई कई गाड़ियां: 19 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि मृत्यु पूर्व बयान ले लिया गया है और पुलिस की चार टीमें आरोपी रॉबिन की तलाश में जुटी हुई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आरोपी उसकी मौसी का लड़का बताया जाता है।

यह भी पढ़े | Coronavirus Recovery Rate In India: पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 60,091 कोविड-19 मरीज हुए ठीक, देश में रिकवरी रेट 73.64 फीसदी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को बताया था कि राकेश (40) दक्षिण थाना क्षेत्र स्थित बस अड्डे के पीछे अपनी दुकान पर बैठा था, तभी पड़ोसी दुकानदार रॉबिन उसके पास आया और बातचीत करने लगा। इसी दौरान कुछ विवाद होने पर रॉबिन ने राकेश पर बोतल से ज्वलनशील पदार्थ डालकर माचिस से आग लगा दी और भाग गया।

करीब 80 फीसद तक झुलस चुके कारोबारी को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुरुआती पड़ताल में पता लगा है कि रॉबिन की शादी राकेश के पिता ने कराई थी और उसकी पत्नी पूजा ने गत 12 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रॉबिन को शक था कि पूजा और राकेश के अवैध संबंध थे जिसकी वजह से दबाव में आकर पूजा ने आत्महत्या की है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\