मलप्पुरम (केरल), 13 जून जिले में शनिवार को कोरोना वायरस से दो लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद एक दमकल केंद्र और एक ग्राम पंचायत कार्यालय के कम से कम 60 कर्मचारियों को पृथक-वास में जाने के लिए कहा गया है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक निकटवर्ती पेरीन्थालमन्ना दमकल एवं बचाव केंद्र में काम करने वाला एक अधिकारी और एडप्पल पंचायत कार्यालय में काम करने वाला एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।
विभाग की तरफ से कहा गया कि दमकल केंद्र और पंचायत कार्यालय को पांच दिनों के लिये सील कर दिया गया है और उन्हें विसंक्रमित किया जाएगा।
माना जा रहा है कि दमकल कार्यालय के अधिकारी पिछले हफ्ते एक दफ्तर को विसंक्रमित करने के दौरान इस बीमारी की चपेट में आए जबकि पंचायत अधिकारी के एक संक्रमित मरीज के संपर्क में आने की आशंका है।
यह भी पढ़े | कोरोना वायरस: स्वास्थ्य मंत्रालय ने आपातकालीन स्थिति में रेमडेसिविर दवा के इस्तेमाल की अनुमति दी.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि दमकल अधिकारी और पंचायत कर्मी के परिजनों और संपर्क में आए लोगों के नमूनों को भी जांच के लिये भेजा गया है।
ऐहतियाती कदम के तौर पर संपर्क में आने वालों को भी 14 दिनों तक पृथक-वास में रखा गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY