मुंबई, 15 फरवरी दक्षिण मुंबई स्थित फ्रीमेसन हॉल में शनिवार दोपहर लगी आग पर काबू पाने के प्रयासों के दौरान 25 वर्षीय एक दमकलकर्मी घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि स्टर्लिंग सिनेमा के सामने तीन मंजिला हेरिटेज इमारत में लगी आग को बुझाने की कोशिश करते समय दमकलकर्मी पंकज परशुराम भोईर को दाहिने हाथ में चोट लग गई। उन्होंने कहा कि भोईर की हालत स्थिर है।
उन्होंने बताया कि आग अपराह्न 2:20 बजे लगी और यह इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित कार्यालय तक सीमित रही।
अधिकारी ने बताया, "तीन दमकल गाड़ियां, एक पानी का टैंकर और एक जंबो टैंकर को आग बुझाने के लिए भेजा गया है। यह एक लेवल वन (मामूली) आग है।"
एक अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में कुर्ला के एक औद्योगिक क्षेत्र में कपड़ा गोदाम में दोपहर करीब 1:20 बजे आग लग गई।
उन्होंने बताया कि मामूली आग पर शीघ्र ही काबू पा लिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY