देश की खबरें | मैसूरु के निकट पैलेस क्वीन हमसफर एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, हादसा टला

नयी दिल्ली, चार जुलाई मैसूरु से लगभग 60 किलोमीटर दूर बेंगलुरू मंडल में चन्नपट्टना स्टेशन पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब पैलेस क्वीन हमसफर एक्सप्रेस के इंजन चालक और सहायक इंजन चालक ने अग्निशामक यंत्र का उपयोग करके इंजन में लगी आग को बुझा दिया।

दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी मंजूनाथ कनमाडी ने कहा कि “आग के कारणों की जांच की जा रही है”।

कनमाडी ने कहा, “यह घटना पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे हुई जब ट्रेन मैसूरु से उदयपुर जा रही थी। इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई है।”

उन्होंने बताया कि जैसे ही चालक दल को इंजन के एक हिस्से में आग लगी दिखाई दी, उन्होंने तुरंत अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल किया और स्थिति के नियंत्रण से बाहर होने से पहले ही आग को बुझा दिया।

अधिकारियों ने बताया कि तेल रिसाव आग लगने का एक संभावित कारण हो सकता है।

उन्होंने बताया कि इंजन को ट्रेन से अलग कर दिया गया और एक घंटे के भीतर दूसरे इंजन की व्यवस्था कर दी गई।

कनमाडी ने कहा, “इस घटना के कारण ट्रेन एक घंटे तक रुकी रही, लेकिन अन्य सेवाओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)