देश की खबरें | महाराष्ट्र में सैनिटाइजर की फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

ठाणे, 19 अप्रैल महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सैनिटाइजर की एक फैक्टरी में सोमवार को भीषण आग लग गई।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।

उन्होंने बताया कि यहां आसनगांव में मुंबई-नासिक राजमार्ग पर एक होटल के पीछे स्थित फैक्टरी में देर रात करीब सवा 12 बजे आग लग गई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक कोई घायल नहीं हुआ है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी।’’

ठाणे जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण-डोंबिवली नगर निगम, भिवंडी-निजामपुर, नवी मुंबई, ठाणे शहर और उल्हासनगर से दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई हैं।

आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)