महाराष्ट्र: रेमंड कंपनी के ठाणे स्थित कार्यालय में लगी आग, कोई हताहत नहीं
रेमंड कंपनी के कार्यालय(Photo Credits: ANI)

ठाणे, 30 सितम्बर: महाराष्ट्र के ठाणे शहर स्थित रेमंड कम्पनी (Raymond Company) के कार्यालय वाली इमारत में बुधवार सुबह आग लग गई. ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (Regional Disaster Management Cell) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. रेमंड कम्पनी की एक मंजिला इमारत पोखरण रोड नंबर-1 पर स्थित है. कदम ने बताया कि ठाणे नगर निकाय दमकल सेवा को सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर फोन आया जिसमें आग की सूचना दी गई.

स्थानीय लोगों के अनुसार आग की लपटें दूर से ही नजर आ रही थी. उन्होंने बताया कि आरडीएमसी दल, दमकल की तीन गाड़ियां, दो पानी के जम्बो टैंकर, तीन अन्य टैंकर और पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल विभाग के अधिकारी राजेन्द्र राउत ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे से अधिक समय बाद आग पर काबू पा लिया गया.

यह भी पढ़ें : LPG Cylinder Blast In MP: मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में LPG से भरा ट्रक पलटा, आग लगने के बाद 300 सिलेंडरों में ब्लास्ट, धमाके से दहला पूरा इलाका

उन्होंने बताया कि कार्यालय का सामान क्षतिग्रस्त हो गया है. कदम ने कहा, "कोई हताहत नहीं हुआ है." उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)