ठाणे, 30 सितम्बर: महाराष्ट्र के ठाणे शहर स्थित रेमंड कम्पनी (Raymond Company) के कार्यालय वाली इमारत में बुधवार सुबह आग लग गई. ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (Regional Disaster Management Cell) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. रेमंड कम्पनी की एक मंजिला इमारत पोखरण रोड नंबर-1 पर स्थित है. कदम ने बताया कि ठाणे नगर निकाय दमकल सेवा को सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर फोन आया जिसमें आग की सूचना दी गई.
स्थानीय लोगों के अनुसार आग की लपटें दूर से ही नजर आ रही थी. उन्होंने बताया कि आरडीएमसी दल, दमकल की तीन गाड़ियां, दो पानी के जम्बो टैंकर, तीन अन्य टैंकर और पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल विभाग के अधिकारी राजेन्द्र राउत ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे से अधिक समय बाद आग पर काबू पा लिया गया.
Maharashtra: A fire has broken out at the office of a company in Thane West. Fire tenders at the spot. Firefighting operation underway. pic.twitter.com/tbfg1QNOq2
— ANI (@ANI) September 30, 2020
उन्होंने बताया कि कार्यालय का सामान क्षतिग्रस्त हो गया है. कदम ने कहा, "कोई हताहत नहीं हुआ है." उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)