Fire Breaks Out in Mumbai: मुंबई के एक इमारत में लगी भीषण आग, मस्जिद बंदर इलाके में 20 दुकानें जलकर खाक
दक्षिण मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में शनिवार देर शाम दो मंजिला एक इमारत में आग लग गई, जिसमें 20 दुकानें जलकर खाक हो गयीं. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
मुंबई, 8 जनवरी : दक्षिण मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके (Masjid Bunder Area) में शनिवार देर शाम दो मंजिला एक इमारत में आग लग गई, जिसमें 20 दुकानें जलकर खाक हो गयीं. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक आग पर देर रात करीब 11 बजे तक काबू पा लिया गया. आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
अधिकारी ने बताया कि यह इमारत जुम्मा मस्जिद के पास अब्दुल रहमान स्ट्रीट और जांजीकर स्ट्रीट के व्यस्त जंक्शन पर स्थित है. उन्होंने बताया कि रात 8:15 बजे यह आग एक दुकान से शुरू हुयी. उन्होंने बताया कि आग को बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. यह भी पढ़ें : Maharashtra Shocker: दूसरी बेटी के जन्म से निराश महिला ने नवजात की हत्या की, लातूर का मामला
अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह आग दो मंजिला इमारत के साथ-साथ आस-पास की 20 दुकानों में फैल गई. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. हादसे की जगह पर कूलिंग प्रक्रिया चल रही है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. ’’ घटना की कथित वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें लोगों को आग बुझाने के लिए बाल्टी में पानी फेंकते हुए देखा जा सकता है.