Mumbai Godown Fire: मुंबई के एक गोदाम में लगी आग, पास खड़े 14 वाहन खाक

दक्षिण मुंबई में बृहस्पतिवार को आधी रात के बाद एक गोदाम में आग लग गई, जिससे उसके पास खड़े 14 वाहन जलकर खाक हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

(Photo Credit : Twitter)

मुंबई, 27 अक्टूबर : दक्षिण मुंबई में बृहस्पतिवार को आधी रात के बाद एक गोदाम में आग लग गई, जिससे उसके पास खड़े 14 वाहन जलकर खाक हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गोदाम में बांस और अन्य सामग्री रखी थी. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

अधिकारी ने बताया कि आग गिरगांव इलाके के अंकुरवाड़ी स्थित गोदाम में लगी, जो उसके भूतल पर रखे रेग्जिन, फोम, बांस और अन्य सामान में फैल गई. उन्होंने बताया कि गोदाम के कार्यालय के पास खड़े छह चार पहिया वाहन और आठ दो पहिया वाहन आग में जलकर खाक हो गए. आग की चपेट में आने से गोदाम के भूतल का पूरा ढांचा ढह गया. यह भी पढ़ें : दिल्ली: छठ पूजा से पहले यमुना नदी में देखा गया जहरीला झाग और प्रदूषण, कालिंदी कुंज का यह वीडियो

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर दमकल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तड़के करीब तीन बजे आग पर काबू पाया गया.अधिकारी ने बताया कि आग लगने का उचित कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

Share Now

\