नोएडा (उप्र), सात नवंबर नोएडा में सोमवार सुबह एक कारखाने में आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बहरहाल, इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं।
उसने बताया कि नोएडा के फेज-2 औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कारखाने में सुबह करीब नौ बजे आग लग गई।
अधिकारी ने कहा, ‘‘दमकलकर्मियों के साथ दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’
अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोग भी राहत कार्यों में मदद कर रहे हैं।
अभी यह पता नहीं लग पाया है कि आग किस कारण से लगी और इसकी वजह से संपत्ति को कितना नुकसान पहुंचा है।
सं
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY