कटनी (मप्र), 20 फरवरी मध्यप्रदेश के कटनी में एक सरकारी अस्पताल में सोमवार रात अचानक आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
उन्होंने कहा कि हालांकि, इस आग से कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।
कटनी के जिलाधिकारी अवि प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘यह आग कटनी जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में रात करीब साढ़े 10 बजे लगी और कुछ ही देर में इस पर काबू पा लिया गया।’’
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
प्रसाद ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि आग लगने के तुरंत बाद प्रसूति वार्ड में भर्ती सभी बच्चों एवं महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY